पुस्तकालय:
महाविद्यालय का अपना एक पुस्तकालय भी है जहां निर्धन छात्र/छात्राएं अपने विषयों से समबन्धित पुस्तके 15 दिन के लिए प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग से पुस्तकालय की सदस्यता की मात्र 100 रूपये देकर लेनी होगी। यदि किसी छात्र/छात्रा को एक ही पुस्तक 15 दिनों से अधिक दिनों के लिए लेनी है, तो वह छात्र/छात्रा प्रत्येक 15 दिन पर पुस्तकालय पत्र पर नवीकरण कराकर ले सकता है। पुस्तकालय की पुस्तकों पर लिखना, पन्ने फाड़ना या ऐसी छेड-छाड़ करना, जिससे पुस्तक को क्षति पहुचती है तो ऐसे छात्र को पुस्तक के अलावा प्राचार्य द्वारा निर्धारित अर्थिक दण्ड देना होगा ।