• Phone No.
    05254-244318/9919825137/9450257922

Admission Rule

प्रवेश हेतु निर्देश:

1. स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए अभार्थी को न्यूनतम शैक्षिक अहर्ता इंटरमीडीएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो |
2. यदि कोई अभ्यर्थी/ अभ्यर्थिनी की आर्थिक स्थिति नितान्त दयनीय है तो उसे शुल्क में आंशिक कमी महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया जा सकता है बशर्ते वह छात्र महाविद्यालय में नियमित एवं अनुशासन हो |
3. ऐसे अभार्थी जो पिछली कक्षाओं में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकडे गए है, उनका प्रवेश महाविद्यलय में नहीं हो सकेगा |
4. प्रवेश के लिए एक अभार्थी को केवल के ही आवेदन – पत्र उपलब्ध कराया जायेगा?
5. प्राचार्यको यह अधिकार होगा की बह किसी भी अभार्थी को बिना कारन बताये प्रवेश देने से मना कर सकता है|
6. यदि किसी छात्र ने पूर्वार्ध परीक्षा व्यक्तिगत परिशार्थी के रूप में उतीर्ण के है , तो उसका अगली कक्ष में संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में प्रवेश नहीं हो सकेगा |
7. बैक पेपर परीक्षा हेतु उपयुक्त पाए जाने वाले अभार्थी का प्रवेश एक वचनबद्धता के साथ अगली कक्षा में किया जायेगा |
8. प्रत्येक छात्र/ छात्रा को अपने जागरूक शिक्षण दायित्व में निर्वहन हेतु अपने विषय से सम्बंधित प्राध्यापक की पंजी में अपने नाम को अंकीत कराना अपेक्षित एवं आवशयक होगा
9. यदि किसी छात्र/ छात्रा को अपने विषय में परिवर्तन करने हैं तो महाविद्यालय में प्रवेश तिथि के 15 दिन के नादर सम्बंधित विशायाध्यापक से अनुमति लेकर प्राचार्य से विषय परिवर्तन करवा सकता है, परन्तु यह परिवर्तन प्राचार्य के विवेक पर ही निर्भर है |
10. महाविद्यालय में प्रवेश के लिए गठित समिति ही प्रवेश के लिए जिम्मेदार होगी |
11. यदि ऐसे अभार्थी या छात्र / छात्रा जो महाविद्यालय प्रांगन में अथवा उसके बाहर किसी प्रकार का लड़ाई झगडा करने का दोषी पाया जाता है तो वह बिना किसी पूर्व सूचना के प्राचार्य द्वारा निष्कासित कर दिया जायेगा और प्रवेश निरस्त समझा जायेगा |
12. महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले प्रतेयेक छात्र / छात्रा से उपेक्षा की जाती है की वह महविद्यालय में अनुशासन बनाये रखेंगे |
13. महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक छात्र / छात्रा की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी |
14. ऐसे समस्त आदेश जो महाविद्यालय हित में है . प्रत्येक छात्र / छात्रा को उनका अनुपालन करना अनिवार्य होगा |
15. ऐसे समस्त प्रपत्र जो महाविद्यालय द्वारा प्रवेश हेतु मांगे जा रहे है उनको निर्धारित तिथि तक जमा करना अनिवार्य होगा अन्यथा अभार्थी की जिम्मेदारी स्वयं की होगी |
16. महाविद्यालय से सम्बंधित समस्त सूचंये सूचनापट से देखी जा सकता है |