• Phone No.
    05254-244318/9919825137/9450257922
  • slide1-1
  • slide-3
  • jquery carousel
  • slide-4
slide1-11 slide-32 slide-23 slide-44

सर्वोदय महाविद्यालय में आपका स्वागत है|

महाविद्यालय के पदाधिकारीगण

Manager's Messages

श्री परमहंस मदेशिया
संस्थापक

Principal's Messages

महाविद्यालय की सर्वांगीण व्यवस्था, नियंत्रण व योग्य छात्र/छात्राओं के प्रवेश, शिक्षण एवं विकास और इनके विकास के आवश्यक अंग गुरूजनों का समुचित मान सम्मान एवं समादर स्थापित कर उन्हें अपने छात्राओं के कल्याणार्थ, सजग कर्तव्यनिष्ठ एवं प्रोत्साहन आदि कार्य महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं का प्रबन्ध तंत्र करेगा । प्रबंध तंत्र के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण महाविद्यालय के छात्राओं को ज्ञान व जीवनोपयोगी शिक्षा सुलभ कराने हेतु सतत् प्रयत्नशील है साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रह कर सामंजस्य एवं सदभाव से कालेज के स्वच्छ प्रबंधन एवं कुशल प्रशासन हेतु कृत संकल्पित है और अपने महाविद्यालय के विद्यार्थीगण एवं गुरूजनों से समुचित कार्य व्यवहार एवं व्यवस्था की पूर्ण अपेक्षा रखते हुए आशा करता हूँ कि यहाँ के शिक्षार्थी एवं गुरूजन भी अपने आचार एवं कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित कर महाविद्यालय को विकास के क्षितिज पर पहुंचाने में सफल होंगे व यशस्वी बनेंगे ।

My Good Wishes to all.

डा० संजय कुमार श्रीवास्तव
एम.ए. (दर्शन शास्त्र), एम. काम., बी.एड. पी.एच.डी.
संस्थापक – प्राचार्य
Mob. No. : 9450257922, 9919825137


About Us

‘सर्वोदय’ की संकल्पना सन 1966 मे पूर्ण विनोबा भावे के भूदान -यज्ञ एवं राष्ट्रपति महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रभावित होकर जनपद बहराइच के सुदूर स्थित अरण्य क्षेत्र मिहींपुरवा में स्वर्गीय श्री वैध विद्या प्रकाश वर्मा एवं स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल श्रीवास्तव द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रूप में की गई | कालांतर में यह संस्था उच्चीकृत होकर इंटरमीडिएट कालेज के रूप में जनपद बहराइच की सर्वोत्कृष्ट शिक्षण संस्था के रूप में अपनी पहचान बना ली, जिससे इस क्षेत्र का माध्यमिक स्तर पर शिक्षण विकास होने लगा, परन्तु उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह विकास खंड काफी पिछडता चला गया |

See More.....
News
Coronavirus Prevention

Calendar

OUR MOTTO

Quality Education

Discipline

Moral Development

OUR MISSION

Is to inculcate Traditional values with a Modern Mindset

OUR VISION

To become the best educational institution in the Country

COLLEGE FACILITIES